India Ground Report

Haridwar : उत्तराखंड के हरिद्वार में भी हाई अलर्ट

हरिद्वार : (Haridwar) भारत और पाकिस्तान के मध्य चल रहे तनाव को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) के आदेश पर देशभर के कई शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसी क्रम में सुरक्षा की दृष्टि से उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार को भी संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इसके मद्देनजर जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है। जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ विभिन्न क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह (Union Home Ministry) ने लोगों से कहा कि वर्तमान की परिस्थिति को देखते हुए सभी को सतर्कता बरतने की जरूरत है, क्योंकि कुछ लोग इस समय बाहर से आकर माहौल बिगाड़ सकते हैं। हरिद्वार में संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरती जा रही है। सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है, जिससे लोग किसी अफवाह का शिकार ना बनें। सभी क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जिससे किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।

Exit mobile version