spot_img
Homecrime newsHaridwar : मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे के कारोबार का खुलासा,...

Haridwar : मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे के कारोबार का खुलासा, स्टोर संचालक गिरफ्तार

हरिद्वार : (Haridwar) मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे नशे के कारोबार की सूचना पर एएनटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने रेड मारकर प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन व गोलियां बरामद की। मौके से स्टोर संचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम धनपुरा में एक बिना लाइसेंस के चल रहे जनता मेडिकल स्टोर पर दवाइयों की आड में नशे के कारोबार करने की सूचना पुलिस को मिली। जिस पर एएनटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर मौके से 66 नशे के इंजेक्शन व 3300 नशे की गोलियां बरामद की। पुलिस ने मौके से मेडिकल संचालक सहवान पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी को हिरासत में ले लिया।

आरोपी प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और दवाइयाँ जिनसे भी खरीदता था पुलिस उनके खिलाफ जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर