India Ground Report

Haridwar : हरिद्वार तीर्थ यात्रा पर आए गाजियाबाद के दंपत्ति का बच्चा चोरी

हरिद्वार : तीर्थ यात्रा पर हरिद्वार आए एक दंपत्ति का 7 माह का बच्चा रात को सोते समय चोरी कर लिया गया। बच्चे की मां ने काफी खोजबीन के बाद हरिद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक संदिग्ध महिला की तलाश कर रही है, जिस पर बच्चा चोरी करने का संदेह है।

पुलिस कप्तान के पीआरओ विपिन पाठक ने बताया कि रेखा पत्नी शिव निवासी मोहल्ला अमेटनगर गली नं. 13 विजयनगर थाना विजयनगर गाजियाबाद द्वारा सूचना दी कि वे अपने परिवार के साथ 14 जून को घूमने के लिये हरिद्वार आये थे। बीती रात के समय जब सभी सो रहे थे तब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके पुत्र अभिजीत (07 माह) को सीसीआर के पास विद्युत विभाग की कॉलोनी के बरामदे से चोरी कर ले गया। उस समय बच्चे ने काले रंग का कुर्ता पहना था, बाल छोटे, चेहरा गोल व रंग सांवला है।

इस संबंध में शहर कोतवाली में तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए बच्चे की ढूंढखोज हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद पुलिस को एक महिला पर संदेह है मगर अभी तक उस महिला का भी कुछ पता नहीं चला है।

Exit mobile version