India Ground Report

Haridwar : एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने लावारिस बालक का किया रेस्क्यू

हरिद्वार : (Haridwar) एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार (Anti Human Trafficking Unit Haridwar) ने भौतिक सत्यापन के दौरान नगर कोतवाली क्षेत्र के शिवमूर्ति चौक से एक साढ़े तीन वर्ष के बालक को रेस्क्यू किया, जो एक नेपाली व्यक्ति के साथ लावारिश घूम रहा था।

संदेह होने पर जब पुलिस ने नेपाली व्यक्ति से पूछताछ की तो नेपाली व्यक्ति ने बताया कि बालक की मां उसके साथ ही मजदूरी करती थी, जो एक सप्ताह पूर्व बालक को रात्रि में अकेला छोड़कर ऋषिकेश से कहीं चली गई थी। जिसे उसने काफी खोजा लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका।

पेशे से दिहाड़ी मजदूरी कर खानाबदोश जिंदगी जीने को मजबूर वह हरिद्वार में काम की तलाश में आया है। उसका कोई स्थाई ठिकाना नही है, इसलिए वह बालक को भी साथ ही लेकर आया है।

मासूम बालक कृष्णा को जिला अस्पताल, बाल कल्याण समिति हरिद्वार भेजा। जहां काउंसलिंग के बाद मासूम को बाल कल्याण समिति हरिद्वार के अध्यक्ष ने उचित सरंक्षण दिलवाया, जहां बालक को सही परवरिश मील सकेगी।

Exit mobile version