India Ground Report

Haridwar : पत्नी की हत्या करने के बाद खुद कोतवाली पहुंचा युवक

हरिद्वार : पत्नी की हत्या करने के बाद एक युवक कोतवाली पहुंचा और अपनी पत्नी की स्वयं हत्या करने की बात कही। युवक की बात सुनकर पुलिस भौचक रह गई। युवक की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। आरोपित युवक ने ज्वालापुर निवासी युवती से तीन माह पहले ही कोर्ट मैरिज की थी।

कलियर निवासी युवक शादाब शाम के समय रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, जिसका शव मेहवड़ के समीप एक बाग में पड़ा है। युवक की बात सुनकर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने घटनास्थल की जानकारी ली। घटना स्थल कलियर होने के कारण सिविल लाइंस पुलिस ने कलियर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस युवक को लेकर मौके पर पहुंची। जहां उसकी पत्नी का शव आम के बाग के पास नाले में पड़ा था और उसके गले को चुन्नी से दबाया हुआ था। युवती की उम्र करीब 20 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में ले लिया है। आरोपित युवक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version