India Ground Report

Haridwar : विदेश में पढ़ाई करने को लेकर की थी 10 लाख की ठगी, आरोपित नोएडा से गिरफ्तार

हरिद्वार : विदेश में पढ़ाई करने को लेकर कंम्पनी बनाकर लाखों की धोखाधड़ी करने के आरोपित को पुलिस नोएडा से गिरफ्तार हरिद्वार ले आई। पुलिस धोखाधड़ी में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर निवासी शााहजेब अली पुत्र शहनवाज ने 1 अप्रैल को पुलिस को तहरीर देकर विशाल वर्मा, अंकुर एवं विपुल कारणीक के विरुद्ध विदेश में पढाई करने को लेकर अपनी कम्पनी रेफरल बोनस प्रोग्राम के माध्यम से धोखाधडी से 9,74,063 लेने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।

मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच उप निरीक्षक प्रदीप राठौर को सौंपी गई। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी, किन्तु आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए। आरोपित अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार स्थान बदल रहा था।

आरोपितों के पुलिस गिरफ्त से दूर रहने के कारण पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और आरोपित विशाल वर्मा पुत्र हरिश चन्द्र वर्मा को उसके निवास स्थान बी-32 सेक्टर 53 थाना सेक्टर 58 ग्रेटर नोयडा गौतमबुद्ध नगर उ.प्र. से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर हरिद्वार लग आई। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया हैै।

Exit mobile version