
हरदोई: (Hardoi) हरपालपुर थाना क्षेत्र के मखाई पुरवा गांव में झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम जिंदा जल गए। गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मखाई पुरवा निवासी तेजराम की पत्नी ने शुक्रवार को खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाया। उसके बाद शौच के लिए चली गई। वहीं, परिवार के अन्य लोग खेतों पर काम करने के लिए चले गए। इस दौरान घर में सिर्फ तेजराम का बेटा ज्ञानेंद्र (5) और बेटी नन्हीं (3) मौजूद थे।
अचानक चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी झोपड़ी जलकर खाक हो गई । इससे घर के अंदर मौजूद मासूम ज्ञानेंद्र व नन्ही की जलकर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।