India Ground Report

Hardoi: हरदोई में ट्रक झोपड़ी पर पलटा, तीन बच्चों समेत आठ की मौत

हरदोई: (Hardoi) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद हरदोई में बुधवार सुबह सड़क किनारे बनी झोपड़ी पर एक बालू लदा ट्रक पलट गया। ट्रक के नीचे दबकर झोपड़ी में रह रहे परिवार के तीन बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों को कहना है कि ट्रक गंगा नदी से बालू खनन कर हरदोई की तरफ जा रहा था। ओवरलोड होने के कारण मोड़ पर पलट गया और यह हादसा हुआ।

मल्लावां कस्बे में चुंगी संख्या- दो पर भल्ला कंजड़ सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर परिवार संग यहां पर रह रहा था। रोजाना की तरह मंगलवार की रात खाना-पीना खाने के बाद यह परिवार सड़क किनारे सो रहा था। बुधवार तड़के मेंहदीघाट कन्नौज की तरफ से हरदोई जा रहा बालू लदा ट्रक झोपड़ी के ऊपर पलट गया और सभी बालू लदे ट्रक के नीचे ही दब गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बालू हटाकर सभी को बाहर निकाला। हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई थीं। मृतकों की पहचान भल्ला कंजड़, उसकी पत्नी मुन्नी, पुत्री सुनेमन, लल्ला, बुद्धू के साथ दामाद करण निवासी कासुपेट बिलग्राम और उसकी पत्नी हीरो और पुत्र कोमल के रूप में हुई है। एक पुत्री बिट्टू घायल निकली, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version