India Ground Report

Hamirpur : एनआईटी हमीरपुर के परिसर में छात्रों में झड़प

हमीरपुर : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के परिसर में छात्रों के दो समूहों के बीच छात्रावास में प्रवेश के समय में कथित तौर पर बदलाव को लेकर झड़प हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शनिवार रात हुई इस घटना का खुलासा तब हुआ जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया, जिसमें छात्रों को हाथ में छड़ें और पत्थर लिए हुए देखा जा सकता है।

छात्रावास के वार्डन ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्रों के बीच हुई मारपीट में कोई छात्र घायल नहीं हुआ।

वार्डन ने बताया कि घटना मामूली थी और स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया गया।

पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।

Exit mobile version