India Ground Report

Hamirpur : प्रधानमंत्री पर राहुल गांधी के अभद्र टिप्पणी करने पर संत और प्रबु्द्ध भड़के

आम चुनाव में हालत खराब होने पर भगवान का भी उड़ाया जा रहा मजाक

हमीरपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और समुद्र में डूबी द्वारिका के दर्शन को पाखंड कहने पर यहां शनिवार को संत और समाजसेवियों ने कड़ी निंदा की है। संतों और समाज के प्रबुद्ध लोगों ने कहा कि कांग्रेस का जनाधार खिसकने से राहुल गांधी अब मानसिक रूप से बीमार हो गए और अब इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। जिससे लोकसभा चुनाव में उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

शिवसेवा के प्रदेश उपप्रमुख महंत रतन ब्रह्मचारी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले दस सालों से कांग्रेस लगातार जनाधार खो रही है। भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता अब उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रही है। इसीलिए इस तरह की टिप्पणी प्रधानमंत्री पर कर रहे हैं। कहा कि भाजपा को घेरने के लिए कांग्रेस ने गठबंधन किया है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। ले देकर प्रधानमंत्री की आलोचना कर रहे हैं जिससे आम जनमानस भी उन्हें नकार चुका है।

मंदिर के महंत पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी को भगवान के बारे में इस तरह की कोई बात नहीं करनी चाहिए। इन्होंने जिस तरह से द्वारिका के बारे में बात कही है, उसका खामियाजा इन्हें चुनाव में जरूर मिलेगा। आर्यसमाज के रामबिहारी शुक्ला ने राहुल गांधी के अभद्र व्यवहार को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगनी चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि आम चुनाव में कांग्रेस की हालत खराब है। इसीलिए अनर्गल बातें राहुल गांधी कर रहे हैं।

Exit mobile version