India Ground Report

Hamirpur : फांसी लगाकर पति ने की आत्महत्या

हमीरपुर : राठ कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राठ कोतवाली क्षेत्र के नौहाई गांव के निवासी छत्रपाल(50) पुत्र शिवनाथ ने अपनी पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब परिजनों ने छत्रपाल को फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा तो उनकी चीख निकल गई। जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने छत्रपाल को फांसी के फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक छत्रपाल के नाम डेढ़ बीघा कृषि भूमि है। जिसमें खेती किसानी कर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

बताया कि घरेलू झगड़े के चलते ही छत्रपाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उसके घर में पत्नी लीलावती के अलावा तीन पुत्रियां पूजा, आरती व सोनम है। राठ कोतवाल भरत कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version