India Ground Report

Hamirpur : हमीरपुर में डेढ़ दशक बाद रुकी गरीब रथ एक्सप्रेस

हमीरपुर : मौदहा (रागौल) रेलवे स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस का स्टापेज बनाने की डेढ़ दशक से चली आ रही मांग के बाद रेलमंत्रालय ने आज सोमवार से यहाँ पर गरीबरथ का स्टापेज शुरू कर दिया है। इसमें सदर विधायक, भाजपा जिला अध्यक्ष सहित रेलवे बोर्ड के सदस्य ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगामी स्टेशन के लिए रवाना किया है।

लखनऊ और रायपुर के बीच चलने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस 2008 में चलाई गई थी। तभी से रागौल स्टेशन पर इसके स्टापेज के लिए जन आंदोलन शुरू हो गया था। डेढ़ दशक के बाद आज सोमवार से इस ट्रेन का स्टापेज रागौल स्टेशन में किया गया है। लम्बे इंतजार के बाद मिली सफलता के चलते इस ट्रेन का स्वागत करने के लिए भारी भीड़ एकत्र हुई।

लखनऊ से रायपुर के लिए जा रही गरीबरथ ट्रेन के रागौल स्टेशन पर रुकते ही लोगों ने ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से लोकोपायलट सहित रेलवे स्टाफ का स्वागत किया है। साथ ही सदर विधायक डा. मनोज प्रजापति, जिला अध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता, रेलवे बोर्ड के सदस्य राहुल अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भारत उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरीद बबलू सहित मुबीन उर्फ राका, राजू सफकतउल्ला ने डीआरएम से मांग की है कि रागौल के साथ मौदहा स्टेशन जोड़ा जाए।

इस मौके पर भाजपा नेता कमरुद्दीन जुगनू, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लाला राम निषाद, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष आकाश त्रिपाठी, भाजपा नेता बाल्मीकि गोस्वामी, भाजपा नेता प्रहलाद सिंह, नीरज अनुरागी, अभिषेक अग्रवाल, बृजेश शिवहरे, शिवगोविन्द ओमर, जुम्मू सभासद, अधिवक्ता आदित्य त्रिपाठी उर्फ रानू सहित सैकड़ों की संख्या में कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version