India Ground Report

Hamirpur : बैंक कर्मी ने अपने फार्म हाउस में फांसी लगाई, मौत

हमीरपुर : राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव के पास स्थित अपने फार्म हाउस में सहकारी कोऑपरेटिव बैंक में कार्यरत एक व्यक्ति ने मंगलवार को रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फाँसी के फंदे से उतार कर अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

राठ कस्बे के पठानपुरा मोहल्ला निवासी 42 वर्षीय युवक धीरज पुत्र चंद्रशेखर कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर मलौंहा गांव के पास बने अपने फार्म हाउस में बरामदे में रस्सी का फंदा बना फांसी पर झूल गया। वहीं खेत पर पालतू पशु चरा रहे चरवाहे ने उसे फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा तो ग्रामीणों व परिजनो को खबर दी। मौत की खबर पा परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक धीरज कस्बे के सहकारी कोऑपरेटिव बैंक में कार्यरत था। उसकी पत्नी की भी 10 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी थी। जिसके उपरांत वह अत्यधिक शराब पीने का आदी हो गया था। मृतक धीरज के हिस्से में लगभग 50 बीघा कृषि भूमि थी।

परिजनों ने बताया कि सम्भवतः अत्यधिक शराब के नशे धुत होकर धीरज ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतक के 12 वर्षीय पुत्र दर्पण के अलावा 16 वर्षीय पुत्री साक्षी का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के सम्बंध में कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मामले में वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

Exit mobile version