India Ground Report

Hamirpur : संस्कृत में सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में संचालित अनौपचारिक संस्कृत शिक्षण केंद्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्कृत में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। प्रवेश से संबंधित डिटेल अभ्यर्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं, साथ ही समर्थ पोर्टल के https:anskritnfse.samarth.edu.in लिंक पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है।

उधर, तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक एवं केंद्र अधिकारी प्रो जयदेव ने कहा कि केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली की ओर से पिछले साल से तकनीकी विवि में अनौपचारिक संस्कृत शिक्षण केंद्र खोला है। इस केंद्र में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो भी इच्छुक अभ्यर्थी संस्कृत में रूचि रखता है, वह प्रवेश के लिए 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। प्रवेश लेने के लिए किसी भी प्रकार की न्यूनतम योग्यता व उम्र की कोई सीमा बाध्य नहीं है। इस बार कक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से लगाई जाएगी।

Exit mobile version