spot_img
Homecrime newsHamirpur : भाई से विवाद होने के बाद महिला ने बच्चों संग...

Hamirpur : भाई से विवाद होने के बाद महिला ने बच्चों संग खाया जहर, मां व बच्चे की मौत

दूसरे मासूम बच्चे की हालत गंभीर, सदर अस्पताल के लिए रेफर

नोएडा से हफ्ते पहले मृतका अपने बच्चों समेत आई थी भाई के घर

हमीरपुर : जिले में शनिवार को शाम घरेलू कलह के चलते महिला ने अपने दो बच्चों सहित जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसमें महिला और बड़े बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटे बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

कस्बा मुस्करा में शाम 4 बजे उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों को मालूम चला कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पीछे खाली पड़ी जगह पर एक महिला दो बच्चों सहित मृत पड़ी है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला व एक बच्चे की मौके पर मौत हो चुकी थी। जबकि दूसरा बच्चा जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा था। जिसे आनन फानन में ही पुलिस कर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्करा में भर्ती कराया। जहां पर इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर शिवजी गुप्ता ने प्राथमिक उपचार कर उसकी जान बचाने की कोशिश की। ऐहिहातन बच्चे की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में एंबुलेंस से ले जाते समय छोटे बच्चे हर्ष की भी मौत हो गई।

मुस्करा कस्बा थाना क्षेत्र के ग्राम बंडवा निवासी 50 वर्षीय राजकुमारी पत्नी रामकुमार ने बताया कि उसकी पुत्री 26 वर्षीय मोहिनी ने आज से 10 वर्ष पूर्व ग्राम कछुवा राठ निवासी हेमंत से भाग कर शादी कर ली थी। पिछले दो वर्षों से दोनों पति-पत्नी में विवाद के चलते अलग-अलग रह रहे थे। मोहिनी अपने दो बच्चों सहित नोएडा में रहकर मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रही थी। पिछले हफ्ते ही नोएडा से वह अपने ग्राम बंडवा आई थी। घर आने के बाद मोहिनी का अपने भाई गोलू से झगड़ा हो गया था। जिसके चलते भाई गोलू ने उसे घर से निकल जाने की बात कह दी थी। जिस पर मोहिनी अपने दादा धन्नु के घर वहीं बंडवा में रह रही थी।

आज शनिवार के दिन वह दोपहर अपने दोनों बच्चों को लेकर नोएडा जाने की बात कहकर घर से मुस्करा आ गई। मोहिनी की मां राजकुमारी ने बताया कि दिन में 3 बजे उसके पास नोएडा में मोहिनी के पास रहने वाली उसकी सहेली दीपा का फोन आया कि मोहिनी ने फोन किया है कि मैंने दोनों बच्चों सहित गोली खा ली है और मरने जा रही हूं मेरी मां को सूचना कर दी। इसके बाद हम तुरंत ही मुस्करा आए और घटनास्थल पर पहुंचे वहां जाकर देखा तो बेटी मोहिनी और पांच वर्षीय नाती गौतम की मौत हो चुकी थी। जबकि तीन वर्षीय नाती हर्ष गंभीर हालत में था।

सूचना मिलने पर बंडवा से आए मोहिनी के सगे भाई 18 वर्षीय गोलू ने आरोप लगाए हुए बताया कि बहिन मोहिनी उसकी बात नहीं मानती थी। दादा के लड़के भूपेंद्र का कहना मानती थी। जिसके चलते हम दोनों भाई-बहन में विवाद हुआ था और आज दादा का लड़का भूपेंद्र बहन को लेकर मुस्करा लेकर आया था और छोड़कर कहीं भाग गया।

इस मामले में थाना प्रभारी शशि पांडे ने बताया कि घटनास्थल पर मां बेटे के दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और गंभीर हालत होने पर छोटे पुत्र को रेफर किया गया था। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। साथ ही मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर