India Ground Report

Haldwani : अवैध तरीके से बन रही सड़क को प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ने तुड़वाया

हल्द्वानी: (Haldwani) नगर में आज जिला विकास प्राधिकरण की अवैध तरीके से बनाई गई सड़क को तोड़े जाने की कार्रवाई हुई। प्राधिकरण की संयुक्त सचिव और नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में आज टीम ने टनकपुर रोड स्थित नजाकत हुसैन के बागीचे में अवैध तरीके से बनाई गई रोड को तोड़ा गया है।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया उनके पास एक शिकायत आई थी कि नजाकत हुसैन के बगीचे में अवैध तरीके से रोड बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि विधायक निधि से एक सड़क बनाने का कार्य पास हुआ था, जिसे ठेकेदार ने सही जगह बनाने की बजाय अवैध जगह पर बना दिया, जबकि जिस जगह पर सड़क पास हुई है, वह जगह सही थी। प्राधिकरण ने आज अवैध सड़क पर जेसीबी मशीन लगाकर तोड़ दिया है। साथ ही सीसी मार्ग पर बने अवैध सीवरेज के पीटो को भी ध्वस्त किया।

Exit mobile version