India Ground Report

Haldwani : एमबीपीजी कॉलेज में भिड़े स्टूडेंट, जमकर हुई मारपीट

हल्द्वानी : कुमाऊं का सबसे बड़ा कॉलेज एमबीपीजी है और यहां अब चुनावी रंग दिखने लगा है। छात्र नेता अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से करना चाहते हैं। एमबीपीजी कॉलेज में अगले कुछ दिनों में चुनाव होने हैं जिसके लिए सभी छात्र नेता प्रचार-प्रसार करने में लगे हुए हैं। इस बीच एमबीपीजी कॉलेज में शुक्रवार को उस समय हंगामा हो गया जब दो अध्यक्ष उम्मीदवार आमने-सामने आ गए। फिर पुलिस ने लाठी फटकार कर मोर्चा संभाला।

छात्र संघ के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उम्मीदवार और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच कॉलेज में पोस्टर लगाने को लेकर कहासुनी हो गई। जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार संजय जोशी का आरोप है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार सूरज सिंह रमोला के समर्थकों ने हमारे समर्थकों के साथ मारपीट की। इसमें कई छात्र घायल हो गए। एमबीपीजी कॉलेज के चुनाव अधिकारी के द्वारा सभी छात्रों को बताया गया है कि किसी भी प्रकार का कोई बैनर या पोस्ट नहीं लगाया जाएगा। लेकिन उसके बावजूद भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों के द्वारा पोस्टर लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा था, जो की बिल्कुल गलत है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार का कहना है कि परिषद के किसी छात्र के द्वारा कोई भी मारपीट नहीं की गई। संजय जोशी के समर्थक के द्वारा हमारे एक छात्र के साथ मारपीट गई, जिसके सर में चोट आई है। इसी के विरोध में आज हम कोतवाली में आकर धरने पर बैठ गए हैं।

प्राचार्य का कहना है कि आज की घटना को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने निर्णय लिया है कि कल से कॉलेज के अंदर किसी भी छात्र को बिना आई कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं कोतवाली हल्द्वानी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।

Exit mobile version