India Ground Report

Haldwani : प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

हल्द्वानी : (Haldwani) नैनीताल लोकसभा का टिकट प्रकाश जोशी (Prakash Joshi) को मिलते ही कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस उत्तराखंड के प्रभारी को भेज दिया है।

दीपक बल्यूटिया ने पत्र में लिखा है कि मैं कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के लिए विवश हूं। मैं कांग्रेस के एक वफादार सिपाही होने के नाते 35 वर्षों से लगातार जन सेवा के साथ-साथ जनता के मुद्दों को उठाता आया हूँ। मैं बेहतर तरीके से समाज की सेवा करना चाहता हूं। मेरे प्रेरणा-स्रोत रहे उत्तराखंड के प्रिय नेता और विकास पुरुष स्व. नारायण दत्त तिवारी के आदर्शों पर चलकर उनके विकास के साथ-साथ उनकी विरासत को आगे ले जाकर समाज की सेवा करना चाहता रहा हूं, लेकिन मैं कांग्रेस में एक ऐसे विद्यार्थी की तरह महसूस करता हूं, जिसने बहुत मेहनत की पर उसे कभी भी परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया और न ही प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका दिया गया।

Exit mobile version