India Ground Report

Hajipur : पेट्रोल के खाली टैंकर में वेल्डिंग के दौरान हुए विस्फोट में तीन की मौत

Hajipur: Three killed in explosion during welding in an empty petrol tanker

हाजीपुर: (Hajipur) बिहार में वैशाली जिले के गोढिया पुल के समीप बुधवार को पेट्रोल के एक खाली टैंकर में वेल्डिंग के दौरान अचानक हुए विस्फोट की चपेट में आकर तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-22 पर बुधवार को यह हादसा उस समय हुआ जब पेट्रोल टैंकर चालक अपने वाहन की टंकी की वेल्डिंग करा रहा था।

गोरौल के थाना प्रभारी संजीव कुमार ने इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है।विस्फोट के कारण जोरदार आवाज होने पर घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में अफरा तफरी मच गयी थी।

Exit mobile version