India Ground Report

Hailakandi: बर्मीज सुपारी जब्त, तस्कर फरार

हैलाकांदी :(Hailakandi) हैलाकांदी पुलिस की नाका चेकिंग के दौरान हर दिन पुलिस को सफलता मिल रही है। पुलिस ने आज बताया कि इसी क्रम में एक वाहन की जांच की गई। मिजोरम से हैलाकांदी की ओर आ रही बोलेरो वाहन (एमजेड-01एफ-7973) को बिलाईपुर पुलिस थाने के ओसी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया।

वाहन चालक ने जल्दबाजी और लापरवाही से गाड़ी चलाकर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने पीछा किया और वाहन को रोक लिया। हालांकि, आरोपित व्यक्ति वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा। दोषियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

वाहन की तलाशी लेने पर 500 किलोग्राम बर्मीज सुपारी से भरे 9 बोरे बरामद किए गए। जिसे वाहन के साथ जब्त कर लिया गया।

Exit mobile version