India Ground Report

Hailakandi: बांग्लादेशी मां बेटा गिरफ्तार

हैलाकंदी:(Hailakandi) हैलाकंदी पुलिस (Hailakandi police) ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले के बिलाईपुर के पास एक गांव में चलाए गए अभियान के दौरान दो बंगलादेशी रिश्ते में मां बेटा को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान रूबेल अहमद शेख और अमीरुन बेगम के रूप में की गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपित 2019 में बांग्लादेश से भारत में प्रवेश कर बिलाईपुर के पास एक गांव में रह रहे थे। घटना के संबंध में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version