India Ground Report

Gwalior : छात्रा की हत्यारोपी पुलिस पकड़ से दूर

ग्वालियर : माधौगंज थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को छात्रा की सरेराह गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी चौबीस घंटे बाद भी पुलिस पकड़ से दूर हैं। पुलिस संदेहियों के सहारे हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। छात्रा की हत्या में एक बात सामने आई है कि दोनों छात्राएं गाडिय़ां अदल बदल लेकर जाती थीं। हत्यारों ने चेहरे ढंका होने पर अक्षया को सोनाक्षी समझा और गोली चला दी। पुलिस की आधा दर्जन टीमें हत्यारों की तलाश में उत्तरप्रदेश राजस्थान के अलावा मुरैना व भिंड में दबिश दे रही हैं।

सिंकदर कम्पू काली माता मंदिर के पास रहने वाली अक्षया (16) पुत्री शैलेन्द्र सिंह यादव की सुमित रावत उसके भाई उपदेश निवासी आर्मी बजरिया और दो अन्य ने सोमवार शाम को मैस्कॉट चिकित्सालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस हत्या के बाद से ही चारों आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है लेकिन सफलता नहीं मिली है। अक्षया यादव और सोनाक्षी शर्मा के बारे में पता चला है कि वह क्रम से गाड़ी लेकर कोचिंग जाती थीं। जिस दिन सोनाक्षी अपनी गाड़ी ले जाती थी उस दिन अक्षया यादव उसकी गाड़ी पर बैठकर आती थी।

घटना वाले दिन सोनाक्षी का गाड़ी ले जाने का दिन था, लेकिन वह किसी कारणवश गाड़ी नहीं लाई और अक्षया के साथ कोचिंग पढऩे आई थी। क्रम से गाड़ी ले जाने की बात सुमित को भी पता थी। दोनों छात्राओं के चेहरे ढंके होने के कारण सोनाक्षी को सुमित और उसके साथी पहचान नहींं सके और बगल में आकर अक्षया को गोली मार दी।

माधौगंज थाना प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि चारों आरोपियों की तलाश में राजस्थान, उत्तरप्रदेश के अलावा मुरैना सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

Exit mobile version