India Ground Report

Gwalior : नवमी और दशहरा एक ही दिन 12 को मनाया जाएगा

ग्वालियर : शहर में नवदुर्गा महोत्सव की धूम मची हुई है। वहीं तिथियों को लेकर भी कुछ संशय है। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्यों की राय के अनुसार 11 अक्टूबर को महाअष्टमी का पूजन किया जाएगा। इसके दूसरे दिन 12 अक्टूबर शनिवार को सुबह नवरात्रि पूजन और इसके बाद दशहरा पूजन किया जाएगा। अत: नवमी और दशहरा का त्योहार 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

ज्योतिषाचार्य डॉ. हुकुमचंद जैन के अनुसार अष्टमी तिथि 10 अक्टूबर गुरुवार को दोपहर 12:31 बजे प्रारंभ होगी जो 11 अक्टूबर शुक्रवार को दोपहर 12:06 बजे तक रहेगी। उदया तिथि 11 अक्टूबर शुक्रवार को रहने से अष्टमी, दुर्गाष्टमी, महा अष्टमी तिथि इस दिन मनेगी। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इसी दिन 11 अक्टूबर शुक्रवार को दोपहर 12:06 बजे से नवमी तिथि प्रारंभ होगी जो 12 अक्टूबर शनिवार को सुबह 10:59 बजे तक रहेगी। उदया तिथि होने से नवमी तिथि इस दिन मनेगी। इसी दिन सुबह 10:59 बजे के बाद से दशमी तिथि प्रारंभ हो जाएगी जो 13 अक्टूबर को प्रात: 09:08 बजे तक खत्म हो जाएगी। अत: 12 अक्टूबर शनिवार को ही दशहरा मनाया जाएगा क्योंकि दोपहर विजया मुहूर्त में 02:47 से 03:33 बजे तक दशहरा पूजन मुहूर्त श्रेष्ठ है।

Exit mobile version