India Ground Report

Guwahati: ड्रग्स के साथ पकड़े गए सेंट्रल जेल के दो गार्ड निलंबित

गुवाहाटी:(Guwahati) ड्रग्स के साथ पकड़े गए सेंट्रल जेल के दो गार्डों को निलंबित कर दिया गया है। केंद्रीय कारागार की ओर से मीडिया को आज दी गई जानकारी के अनुसार गुवाहाटी सेंट्रल जेल में ड्रग्स का कारोबार होने की जानकारी काफी समय से आ रही थी। इन आरोपों की जांच करने हेतु केंद्रीय कारागार में की गई तलाशी के दौरान दो गार्डों के पास ड्रग्स पाया। इन दोनों गार्डों को ड्रग्स का कारोबार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।

घटना के मुताबिक जेल के अंदर प्रवेश के दौरान की गई तलाशी के में दोनों के पास से मादक पदार्थ जब्त बरामद हुआ। जेल अधिकारियों ने इसके लिए दोनों को निलंबित कर दिया। निलंबित किए गए दोनों गार्डों की पहचान राजू ठाकुर और टंकेश्वर दास के रूप में की गई है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा के आदेश से राज्य के पुलिस महानिदेशक जेपी सिंह द्वारा राज्य भर में ड्रग्स के विरुद्ध व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को बड़ी सफलता मिल रही है। गुवाहाटी का केंद्रीय कारागार से लंबे समय से ड्रग्स और असामाजिक गतिविधियों का अखाड़ा बने रहने संबंधी खबरें आती रही है। जेल के अंदर शुरू की गई सफाई से निश्चित ही अपराधियों के बढ़ते मनोबल को अंकुश लगेगा।

Exit mobile version