Guwahati : साइबर ठगी का शिकार हुआ कर सलाहकार, सीआईडी ने किए 16 लाख फ्रीज

0
21

गुवाहाटी : (Guwahati) डिब्रूगढ़ के एक कर (टैक्स) सलाहकार (A tax consultant from Dibrugarh) साइबर ठगी का शिकार हो गए। उन्होंने एक फर्जी रियल एस्टेट कंपनी में निवेश कर 16 लाख रुपये गंवा दिए। असम का अपराध जांच विभाग (सीआईडी) पूरे मामले की जांच कर रहा है।

अपराध जांच विभाग के अनुसार पीड़ित ने यह रकम गो मिलियन नामक फेसबुक पेज पर दिए गए फर्जी लिंक पर क्लिक कर 27 अगस्त, 2024 को आरटीजीएस के जरिए भेजी थी। 15 जुलाई 2025 को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही सीआईडी, असम ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित बैंक नोडल अधिकारियों को फोन और ईमेल के माध्यम से सतर्क किया।

जांच में पता चला कि यह राशि दो अलग-अलग बैंक खातों में भेजी गई थी। सीआईडी और बैंकिंग माध्यमों की समन्वित कार्रवाई से 16 लाख की पूरी राशि का पता लगाकर उसे होल्ड पर रखा गया है। ठगी की इस वारदात के बाद सीआईडी, असम ने सभी नागरिकों और व्यापारिक संस्थानों से सतर्क रहने की अपील की है। सीआईडी अधिकारियों ने कहा है कि व्हाट्सएप या किसी अन्य मैसेजिंग ऐप पर प्राप्त वित्तीय निर्देशों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें, भले ही संदेश किसी परिचित नाम या फोटो से आया हो। कार्रवाई करने से पहले संबंधित व्यक्ति से कॉल कर पुष्टि करें। केवल मैसेज के आधार पर कभी भी पैसे ट्रांसफर न करें।

सीआईडी अधिकारियों की ओर से कहा गया कि सोशल मीडिया पर बिना जांचे-परखे विज्ञापनों के झांसे में न आएं। किसी भी संदिग्ध साइबर ठगी की तुरंत शिकायत करें। राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें। साइबर ठग सक्रिय हैं। आपकी सजगता ही आपकी सुरक्षा है।