India Ground Report

Guwahati : असम के जोराई स्टेशन पर जीसीपीए की नाकाबंदी से रेल यातायात प्रभावित

गुवाहाटी : (Guwahati) ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन (Greater Cooch Behar People’s Association) (जीसीपीए) द्वारा अलीपुरद्वार डिवीजन के जोराई रेलवे स्टेशन पर रेल नाकाबंदी के कारण आज रेल यातायात प्रभावित हुआ है। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 06:45 बजे प्रदर्शनकारियों ने जोराई स्टेशन पर पहुंचकर रेल यातायात को बाधित कर दिया। सुबह 08:00 बजे तक 5000 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन पर एकत्र होकर सभी लाइनों को अवरुद्ध कर दिया। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस के 500 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है।

रेल नाकाबंदी के परिणामस्वरूप कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और कई ट्रेनों को फकीराग्राम-गोलकगंज-न्यू कूचबिहार के वैकल्पिक मार्ग से भेजा गया। डायवर्जन से प्रभावित यात्रियों की सुविधा के लिए बसों और टाटा सूमो की व्यवस्था की गई है। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

मार्ग परिवर्तन

अप (11.12.2024 को एनसीबी – जीकेजे – एफकेएम के माध्यम से परिवर्तित):

15657 ब्रह्मपुत्र मेल

15959 कामरूप एक्सप्रेस

डाउन (11.12.2024 को एफकेएम – जीकेजे – एनसीबी के माध्यम से परिवर्तित) :

20503 राजधानी एक्सप्रेस

22449 गुवाहाटी-नई दिल्ली एक्सप्रेस

22411 नाहरलागुन-आनंद विहार अरुणाचल एक्सप्रेस

22503 विवेक एक्सप्रेस

13247 कामाख्या राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस

12423 राजधानी एक्सप्रेस

रद

ट्रेन नं. 22227/22228 (न्यू जलपाईगुड़ी – गुवाहाटी – न्यू जलपाईगुड़ी)

ट्रेन संख्या 15704/15703 (बंगाईगांव – न्यू जलपाईगुड़ी – बंगाईगांव)

Exit mobile version