India Ground Report

Guwahati : कांग्रेस सांसद रकीबुल पर हमले को लेकर विस परिसर में विरोध प्रदर्शन

गुवाहाटी : (Guwahati) कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन (Congress MP Rakibul Hussain) पर हुए हमले के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस तथा विपक्षी विधायकों ने असम विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस सदस्य हाथों में प्ले कार्ड लेकर नारेबाजी करते हुए विधानसभा कक्ष के बाहर एकत्रित हो गए।

उल्लेखनीय कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस सांसद रकिबुल हुसैन पर गुरुवार को उनके खुद के क्षेत्र में हुए हमले के बाद उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में उनके गृह क्षेत्र में उन पर हमले की घटनाएं बढ़ने के कारण यह फैसला लिया गया है कि जब भी रकिबुल सामागुरी जाएंगे, उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा दी जाएगी।

वहीं, असम के पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि रकिबुल हुसैन के दो पीएसओ (सुरक्षा अधिकारी) को हल्की चोटें आई थीं। डीजीपी ने आश्वस्त किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version