India Ground Report

Guwahati : असम में नलबाड़ी मेडिकल कॉलेज को मंजूरी

Guwahati: Nalbari Medical College approved in Assam

गुवाहाटी: (Guwahati) असम के नलबाड़ी में एक मेडिकल कॉलेज में 2023-24 सत्र से एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने की राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) से मंजूरी मिलने के साथ राज्य में अब मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़कर 12 हो जाएगी। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को यह बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल एक साल में चार नये मेडिकल कॉलेज खुलना राज्य के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमने एक और उपलब्धि अर्जित की है। यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने 100 एमबीबीएस छात्रों को प्रवेश देने की मंजूरी के साथ नलबाड़ी मेडिकल कॉलेज को मान्यता दे दी है।’’
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री केशब महंत ने एक बयान में कहा कि इस मंजूरी के साथ राज्य में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की सीटों की संख्या बढ़कर 1,500 हो जाएगी।उन्होंने कहा कि असम सरकार ने राज्य में मेडिकल कॉलेज की संख्या 2026 तक बढ़ाकर 24 करने का लक्ष्य तय किया है।

Exit mobile version