India Ground Report

Guwahati : वर्ष 2022 में एनएफआर के तहत पथराव के 56 मामले दर्ज हुए

गुवाहाटी: (Guwahati) वर्ष 2022 में पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे (Northeast Frontier Railway) (एनएफआर) के तहत पथराव के कुल 56 मामले दर्ज किए गए और ऐसे अपराधों को रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया है।एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 17 जनवरी तक पथराव की तीन घटनाएं दर्ज की गईं और इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऐसे अपराधों को रोकने के लिए ‘ऑपरेशन जनजागरण’ के तहत जागरुकता अभियान चलाया।

एनएफआर ने एक बयान में कहा, ‘‘रेलगाड़ियों पर पथराव करना अथवा ऐसी ही किसी चीज को फेंकना रेलवे अधिनियम की धारा 152, 153 और 154 के तहत अपराध की श्रेणी में आते हैं। इस अपराध में दस वर्ष तक के कारावास का प्रावधान है।’’बयान के अनुसार, ‘ऑपरेशन जनजागरण’ रेलवे ट्रैक और स्टेशन के आसपास के स्थानों, गांवों और स्कूल आदि के लिए है।इसमें कहा गया है कि ऐसे अपराधों को रोकने के लिए आरपीएफ संवेदनशील स्थानों का औचक निरीक्षण करती है और अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करती है।

Exit mobile version