India Ground Report

Gurugram : मामन खान को 3 केस में न्यायिक हिरासत, एक में दो दिन का रिमांड

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई कांग्रेस विधायक नूंह दंगों के आरोपी की पेशी

नूंह में 19 सितम्बर तक बंद की इंटरनेट सेवाएं

गुरुग्राम : नूंह दंगे भडक़ाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान की रविवार को दो दिन के रिमांड के बाद अदालत में पेशी हुई। पेशी के बाद अदालत ने मामन खान को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए, वहीं एक अन्य केस में उन्हें फिर से एसआईटी को दो दिन के रिमांड पर दे दिया। दूसरी तरफ नूंह में 19 सितम्बर तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। तनाव के बीच माहौल को शांत रखने के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

नूंह दंगों से संबंधित पुलिस ने विधायक मामन खान के पर चार एफआईआर दर्ज की थी। जिनमें से एफआईआर नंबर-148, 149 व 150 में सुनवाई करते हुए दो दिन की रिमांड अवधि खत्म होने पर जेल भेजने के आदेश दिए। नगीना थाना में दर्ज चौथी एफआईआर नंबर-137 में एसआईटी ने फिर से रिमांड मांगा था। अदालत ने इसमें उन्हें दो दिन के रिमांड पर भेज दिया। यानी अभी वे दो दिन जेल से बाहर एसआईटी की हिरासत में रहेंगे। दो दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद मंगलवार को उनके केस में सुनवाई होगी।

बता दें कि कांग्रेस के विधायक मामन खान द्वारा हरियाणा विधानसभा में दिए गए दा बयान से हिंसा भडक़ी, जिसमें उन्होंने मोनू मानेसर को मेवात में आने पर प्याज की तरह फोडऩे की बात कही थी। इसके साथ ही उन्होंने हिंसा करने के लिए अपने समर्थकों को भडक़ाऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने और फोन करने के भी विधायक पर आरोप लगे हैं। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद भारी पुलिस सुरक्षा के बीच मामन खान को एसआईटी नूंह अदालत में लेकर पहुंची। इस क्षेत्र में करीब 200 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूर्व के दो दिन के रिमांड के दौरान विधायक मामन खान से एसआईटी ने सबूतों का हवाला देकर पूछताछ की। विधायक मामन खान सवालों के सीधे जवाब देने से बचते रहे। एसआईटी मामन खान की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों के भी बयान लेगी। हिंसा के समय वे कहां थे। किस तरह की उनकी दिनचर्या रही। इस तरह के तमाम सवालों पर बात होगी।

Exit mobile version