India Ground Report

Guptkashi: केदारनाथ मोटर मार्ग पर फाटा के पास उफनाते नाले का कहर, बह गया होटल

गुप्तकाशी:(Guptkashi) रुद्रप्रयाग में केदारनाथ मोटर मार्ग में फाटा के पास आज सुबह उफनते गदेरे (नाला) की चपेट में आने से एक होटल बह गया। होटल के दो युवा कर्मचारियों का रेस्क्यू कर लिया गया है। दोनों युवक सुरक्षित हैं। यह हादसा सुबह करीब सवा सात बजे का है ।

गदेरे की चपेट में आया होटल केदारवाटिका केदारनाथ यात्रा मार्ग में फाटा से कुछ आगे जामू के रास्ते में था।सूचना मिलते ही एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीम पहुंची। टीम ने दोनों युवकों का सुरक्षित रेस्क्यू कर कर अस्पताल भेजा है। लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के चलते सोनप्रयाग और रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग जगह-जगह बोल्डर और मलबा आने से बाधित है ।

Exit mobile version