India Ground Report

Gorakhpur : रिटायर्ड पुलिस कर्मी के घर चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

गोरखपुर : (Gorakhpur) उत्तर प्रदेश के गाेरखपुर जनपद में पिपराइच थाना पुलिस (Pipraich police station in Gorakhpur district of Uttar Pradesh on Monday) ने दो अगस्त को रिटायर्ड पुलिस कर्मी के घर में हुई लाखों की चोरी का सोमवार को खुलासा कर दिया है। तीन शातिर चोर गिरफ्तार किये गए हैं।

एसएसपी राजकरन नैय्यर (SSP Rajkaran Nayyar) ने पत्रकाराें काे बताया कि पकड़े गए चोरों में इरफान उर्फ मुन्ना, असकरगंज निवासी शमशेर उर्फ मामा और मीरजापुर निवासी अयाज अहमद उर्फ बाबू शामिल हैं। उनके पास से चाेरी के 11 लाख रुपये जेवरात बरामद कर लिया गया हैं। अभियुक्ताें ने स्वीकारा कि दो अगस्त को पिपराइच क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड पुलिस कर्मी के घर में चोरी की थी। इनको पकड़ने के लिए पुलिस को 275 सीसीटीवी कैमरे खंगालने पड़े। ये सभी अपने शौक और नशे के लिए चोरी करते हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपितों का आपराधिक इतिहास हैं।

Exit mobile version