India Ground Report

Gorakhpur: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में नौकायन व जलक्रीड़ा शुरू

गोरखपुर:(Gorakhpur) खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में रोइंग (sailing) प्रतियोगिता की मेजबानी गोरखपुर भी कर रहा है। देश के कई राज्यों के विश्वविद्यालयों से आए 250 से अधिक खिलाड़ियों ने रामगढ़ताल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शनिवार सुबह सात बजे से नाव सवार युवा खिलाड़ी अपने चप्पुओं से ताल पर जलक्रीड़ा कौशल का धमाल मचाना शुरू कर दिया है। गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के खेल प्रेमी इस रोमांचक नजारे का 31 मई तक आनंद उठा सकेंगे।

शनिवार को सुबह सात बजे 2000 मीटर की दूरी के लिए हिट इवेंट में पुरुष व महिला वर्ग में सिंगल स्कल, डबल स्कल्स, काक्सलेस पेयर, काक्सलेस क्वाड्रपल, लाइटवेट सिंगल, डबल व क्वाड्रपल की प्रतिस्पर्धा शुरू हुई। रविवार 28 मई को हिट इवेंट में आगे के दौर में प्रवेश करने से वंचित खिलाड़ियों को रेपेचेज इवेंट में प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिलेगा। 2000 मीटर की दूरी के फाइनल मुकाबले सोमवार, 29 मई को होंगे। 500 मीटर की दूरी के लिए अलग-अलग वर्ग के मुकाबले 30 मई से शुरू होंगे।

Exit mobile version