
GORAKHPUR : राखी भेजने को पैसे नहीं मिले तो लगा ली फांसी

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
गोरखपुर : भाई को राखी भेजने के लिए पैसे नहीं मिलने पर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। यह मामला कैंट थाना क्षेत्र के वीर बहादुर पुरम कालोनी का है। मामले की जानकारी होने पर पति ने पत्नी को फांसी के फंदे से उतारा और स्थानीय अस्पताल ले गया, जहां से उसे रेफर करदिया गया। लेकिन विवाहिता को बचाया नहीं जा सका। यह मामला शनिवार देर रात का है। शव को चीरघर भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक वीर बहादुर पुरम कालोनी के रहने वाले राहुल पासवान कीशादी अब से पांच बरस पहले पूजा पासवान (26) पुत्री बेलास पासवान (निवासी नवलपुरवा, कैंट) के साथ हुई थी। बताया जाता है कि शनिवार को पूजा ने पति राहुल से भाई को राखी भेजने के लिए कुछ रुपये मांगे थे, लेकिन राहुल ने रुपये नहीं दिए। इसके बाद राहुल काम पर चला गया। शाम को जब राहुल के परिजन किसी कार्य से पूजा के कमरे में गए तो पूजा का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था।
यह नजारा देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने पूजा को तत्काल नीचे उतारा। इसके बाद उसे लेकर रानीडीहा स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे अन्यत्र भेज दिया गया। इसके बाद राहुल के परिजन पूजा को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार गए, जहां डाक्टर ने पूजा को मृत घोषित कर दिया।
मामले की सूचना पर मुकामी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी इंचार्ज अमित चौधरी, एसआई अखिलेश ने मौका मुआयनाकरने के साथ परिजनों से जानकारी ली। फील्ड यूनिट ने साक्ष्य एकत्र किए। शव को चीरघर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। मामले की जानकारी पूजा के मायकेपक्ष को भी दे दी गई है।