
Gorakhpur : शार्ट सर्किट से पीएनबी की मुख्य शाखा में लगी आग

कैश और दस्तावेज सुरक्षित, इलेक्ट्रानिक उपकरण जले
इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
गोरखपुर: (Gorakhpur) पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में बीती रात शार्ट सर्किट कीवजह से आग लग गई। जब तक इसकी जानकारी होती, देर हो चुकी थी। बैंक केबाहर धुआं निकलने पर सुरक्षाकर्मियोंको बैंक के अंदर आगलगने की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने मोर्चा संभाल लिया और आग बुझाने के लिए फायर कर्मियों को मुख्य गेट भी तोड़ना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक सभी इलेक्ट्रानिक उपकरण जलकर राख हो चुके थे। हालांकि कैश और दस्तावेज आग की चपेट में आने से बच गए हैं।
आग लगने की यह घटना कैंट क्षेत्र के बैंक रोड पर स्थित पीएनबी की मुख्य शाखा में हुई। बताया जाता है कि बीती देर रात बैंक के भवन से धुआं निकलता दिखा। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। सूचना होते ही फायर कर्मी मौके पर पहुंच गए और अंदर जाने के लिए मुख्य गेट का दरवाजा तोड़ और अंदर दाखिल हुए। इसके बाद आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू हुई।
हालांकि आग के शांत होने तक बैंक के विभिन्न काउंटरों पर लगे कंप्यूटर, पंखे, एसपी व अन्य उपकरण जलकर राख हो गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डीके सिंह के मुताबिक यह हादसा शार्ट सर्किट की वजह से हुआ था। जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया।
सेंट जेवियर्स स्कूल की बस पलटी
गोरखपुर: (Gorakhpur) बच्चों को लेकर स्कूल जा रही सेंट जेवियर्स स्कूल की बस आज सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि इस हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है। सूचना मिलते ही विद्यालय प्रबंधन केलोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई और चालक को हिरासत में ले लिया गया। यह हादसा सहजनवा क्षेत्र के गाहासाड़ में हुआ। जानकारी के मुताबिक गीडा क्षेत्र में स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल की बस गुरुवार की सुबह बच्चों को लेकर स्कूल लौट रही थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ।