India Ground Report

Gorakhpur : प्राचीनकाल से आज तक चिकित्सा के क्षेत्र में आयुर्वेद पद्धति अग्रणी : प्रदीप राव

गोरखपुर : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम गोरखपुर के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने शुक्रवार को कहा कि आयुर्वेद प्राचीन काल से आज तक चिकित्सा के क्षेत्र में सदैव आगे रहा है। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय से संबद्ध गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) आयुर्वेद की समृद्ध परंपरा से जुड़कर इस पद्धति को अध्ययन और चिकित्सा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यरत है।

डॉ. राव शुक्रवार को गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) में बीएएमएस सुश्रुत बैच (2022-23) के द्वितीय सत्र के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। दीप प्रज्ज्वलन एवं धन्वंतरि वंदना के बाद कुलसचिव डॉ. राव ने सभी विद्यार्थियों को नए सत्र की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का महत्व निरंतर बढ़ता जा रहा है। इसके अध्ययन से नवाचार, अनुसंधान और चिकित्सा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आयुर्वेद की शिक्षा व चिकित्सा के स्तर को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

Exit mobile version