India Ground Report

Gopeshwar : ग्रामीणों ने नंदकेशरी बस्ती के ऊपर बनाये जा रहे डम्पिग जोन का किया विरोध

गोपेश्वर: (Gopeshwar) चमोली जिले के देवाल विकास खंड के नंदकेशरी से धरातल्ला सड़क (Nandkeshari of Dewal development block) निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सड़क कटिंग का मलबा नंदकेशरी बस्ती के आवासीय मकानों के पीछे डालने का ग्रामीणों ने घोर विरोध किया है।

ग्राम प्रधान कोठी पुष्पा देवी, हेमा देवी, जयबीर सिंह, सुरेन्द्र राम, हुकम सिंह ने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से गुरुवार को चमोली के जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में कहा है कि नंदकेशरी धरातल्ला के लिए मोटर रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है। कटिंग का मलबा नदकेशरी आवासीय बस्ती के 20 मीटर पर आ रहा है। जो बस्ती के लिए खतरा बन गया है। जो कभी भी आवासीय भवनों को क्षति पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र मलबा नहीं हटाया गया तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए विवश होना पडे़गा।

उन्होंने कहा कि इसकी सूचना वन विभाग और लोक निर्माण विभाग को दी गई है। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। हालांकि पूर्वी पिंडर रेंज देवाल के रेंजर हरीश थपलियाल ने सड़क का मौका मुआयना कर तीन दिनों के भीतर यहां पर गिराये गये मलबा को हटाने के निर्देश दिए है। साथ ही लोनिवि को सड़क के समरेखण को बदलने के लिए भी लिखा गया है।

Exit mobile version