India Ground Report

Gopeshwar : चमोली में जंगल की आग से छाई धुंध, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी

गोपेश्वर : (Gopeshwar) चमोली जिले के अधिकांश जंगल आग की चपेट में हैं, जिससे लाखों रुपये की वनसंपदा जलकर राख हो गई है। जंगलों में लगी आग के कारण चारों ओर धुंध छाई हुई है। धुंध के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही लोगों में आंख, नाक और गले की बीमारी की शिकायत भी आम होती जा रही है।

चमोली जिले के दशोली, पोखरी, नंदानगर, देवाल, थराली आदि विकासखंड के जंगलों में आग लगी हुई है। हालांकि वन विभाग के साथ ही दमकल विभाग की टीमें आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं लेकिन आग एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंच जा रही है। तेज हवा के कारण आग की लपटें भी तेजी के साथ फैल रही हैं। इसके चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।

वन क्षेत्राधिकारी पूर्वी पिंडर रेंज देवाल हरीश थपलियाल ने बताया कि कुमाऊं के बागेश्वर के गढ़ खेत के जंगलों में लगी आग पूर्वी पिंडर रेंज के लिगडी के ऊपर जंगल सीमा पर पहुंच गई है। वन विभाग की टीम लगातार आग बुझाने में लगी हुई है। एक वनकर्मि पर पत्थर लगने से चोट आई है। उन्होंने ग्रामीणों से भी आग बुझाने का सहयोग करने की अपील की है।

Exit mobile version