India Ground Report

Gopeshwar : सोशल मीडिया एक बढ़ती समस्या पर बीएड के छात्रों ने किया नुक्कड नाटक

गोपेश्वर : महाविद्यालय गोपेश्वर में संचालित स्वपोषित बीएड विभाग के श्रीदेव सुमन हाउस के छात्र-छात्राओं की ओर से गोपेश्वर बस स्टैंड में सोशल मीडिया एक बढ़ती समस्या को लेकर नुक्कड़ नाटक किया गया। इसे दर्शकों की ओर से खूब सराहा गया।

नुक्कड नाटक में एक छोटा बच्चा, जिसकी पढ़ाई पर उसका परिवार ध्यान नहीं देता है और बच्चा मोबाइल फोन का उपयोग करता है, और सोशल मीडिया की ओर रुचि लेने लगता है, जिससे वह गलत दिशा में चला जाता है। एक दूसरा बच्चा उसी सोशल मीडिया को अपना पढ़ाई का साधन बनाकर एक अच्छा मुकाम हासिल कर लेता है। इस प्रकार नाटक के माध्यम से फेसबुक, यू ट्यूब, गेम, इंस्टाग्राम, गूगल, इत्यादि सोशल मीडिया के साधनों को नुक्कड़ नाटक में प्रदर्शित किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बीएड के प्रशिक्षकों ने सोशल मीडिया के सकारात्मक पहलुओं के साथ-साथ नकारात्मक पहलुओं को समाज के बीच रखा एवम संदेश दिया कि हम सोशल मीडिया के अधीन न होकर इसका केवल उतना ही प्रयोग करेंगे, जितना यह हमारे लिए उपयोगी हो और मर्यादा में ही हम सबको इसका प्रयोग करना चाहिए। नाटक मंचित करने वाले कलाकारों में पवनेश रावत, प्रियंका टम्टा, प्रियंका, रचना, संगीता, पिंकी, रितु, सपना गुसाई, सपना लोहानी आदि शामिल थे।

Exit mobile version