India Ground Report

Gopeshwar : बारिश से बाधित 155 मोटर मार्ग खुली,21 सड़कें अवरुद्ध

गोपेश्वर : (Gopeshwar) चमोली जिले (Chamoli district) में रविवार की रात्रि को हुई भारी वर्षा के कारण जिले की 176 आंतरिक मोटर मार्ग बाधित हो गए थे। इसमें से 155 मोटर मार्ग खोल दिए गए है जबकि 21 मार्ग अभी भी अवरूद्ध चल रहे है।

चमोली जिले में बारिश (Rain remains a disaster in Chamoli district) आफत बनी हुई है। बारिश के कारण सबसे ज्यादा नुकसान ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों सड़के तथा पैदल मार्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे है। रविवार को हुई भारी बारिश के चलते 176 लिंक मोटर मार्ग बाधित हो गए थे। विभाग की ओर से 155 मोटर मार्गों को आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया है लेकिन 21 सड़के अभी भी बाधित चल रही है। मोटर मार्ग के बाधित होने से ग्रामीणों को जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय समेत अपने निकटवर्ती बाजार तक पहुंचने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासन की ओर से सड़कों को खोलने के लिए मजदूर और जेसीबी मशीने लगाई गई है। फिर भी कई स्थानों पर भू-धंसाव अथवा पहाड़ी से बोल्डरों के गिरने से सड़क मार्ग खोलने में दिक्कते आ रही है।

आपदा परिचालन केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बंद 21 लिंक मोटर मार्गों को खोलने के लिए विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version