India Ground Report

Gopalganj : गोपालगंज में पुलिस जवानों से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, आठ से अधिक घायल

गोपालगंज : (Gopalganj) बिहार के गोपालगंज में सड़क पर खड़ी पुलिस बलों की तीन बसों को पीछे से आ रहे ट्रक ने रविवार को टक्कर मार दी, जिसमें पुलिस लाइन से चुनाव कराने सुपौल जा रहे दो जवानों की मौत हो गई जबकि आठ से ज्यादा जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। एक जवान दो बसों के बीच फंस गया था। सभी घायलों का इलाज सदर हॉस्पिटल में चल रहा है जबकि एक को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार कुल 242 सुरक्षाकर्मी चुनाव ड्यूटी के लिए गोपालगंज से सुपौल जा रहे थे। सभी सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में लगी थी। जवानों की बस सिधवलिया थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर खड़ी थी। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो जवानों की मौत हो गई जबकि आठ से अधिक घायल हो गए। दुर्घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Exit mobile version