India Ground Report

Gondal : गुजरात में युवक की कथित हादसे में मौत पर सवाल, राजस्थान के सांसद ने लगाया हत्या आरोप

गोंडल के पूर्व विधायक जयराज सिंह जाडेजा के घर के सामने हुई थी मृतक युवक और उसके पिता के साथ मारपीट की घटना
गोंडल : (Gondal)
राजस्थान के भीलवाड़ा के मूल निवासी युवक की गुजरात के गोंडल में कथित रूप से सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। खुलासा हुआ है कि पूर्व विधायक जयराज सिंह जाडेजा (former MLA Jayraj Singh Jadeja) के घर के बाहर गत दो मार्च को पिता-पुत्र के साथ मारपीट हुई थी। उसके बाद पुत्र का शव मिला था। इस मामले में पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। उधर राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी एक्स पर पोस्ट किया है। कहा कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। इस घटना को वे संसद में उठाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कथित हत्याकांड में सियासी रसूखदार लोग शामिल हो सकते हैंं।

गोंडल में गत दो मार्च को यूपीएससी की तैयारी करने वाले युवक राजकुमार चौधरी (Rajkumar Chaudhary) युवक गुम हो गए थे। पिता रतनलाल ने इसकी जानकारी राजकोट ग्रामीण पुलिस को दी थी। पुलिस को दी गई शिकायत में पूर्व विधायक जयराज सिंह जाडेजा के बंगले के पास बाइक खड़ा रहने को लेकर पिता-पुत्र के साथ मारपीट की घटना का उल्लेख किया गया था। इस घटना के दूसरे ही दिन तीन मार्च को राजकुमार संदिग्ध रूप से लापता हो गए थे। बाद में चार मार्च को रात्रि तीन बजे के आसपास युवक की मौत सड़क हादसे में होने की जानकारी मिली। परिवारजनों ने फॉरेंसिक पोस्टमार्टम की मांग की थी।

युवक के पिता रतनलाल ने मीडिया को बताया कि मुझे आशंका है कि मेरे बेटे की हत्या की गई है। इसका पूरी तरह से खुलासा होना चाहिए। मैं पिछले 30 साल से गोंडल में रहता हूं, लेकिन यह पहली घटना हुई है। उधर ग्रामीण पुलिस के इंसपेक्टर जेपी गोसाई के मुताबिक युवक की सड़क हादसे में मौत का मामला दर्ज किया गया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Exit mobile version