India Ground Report

Gonda : गाेंडा में बेकाबू कार नहर में गिरी, 11 लाेगाें की माैत

गोंडा : (Gonda) उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले में रविवार को सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। कार में सवार 15 लोग बोलेरो कार से पृथ्वीनाथ मंदिर (Prithvinath temple) जा रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकाें के परिवारों काे पांच-पांच लाख रुपये आर्थिक सहयोग का ऐलान किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इटियाथोक थाना क्षेत्र में के रेहरा बेलवा बहुता नहर के पास बेकाबू होकर बोलेरो पलट गई। हादसे में चार लोगों को बचा लिया गया है, जिसमें तीन बच्चे, एक चालक है। 11 लोगों की माैत हाे गई है। शव नहर से बाहर निकाले जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने हादसे में अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने फौरन अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं। सूचना पाकर जिलाधिकारी और पुलिस के अधिकारी पहुंच गये हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकाें के परिवारों काे पांच-पांच लाख रुपये आर्थिक सहयोग का ऐलान किया है।

Exit mobile version