India Ground Report

Golaghat: आग में आंगनबाड़ी केंद्र, दो घर जलकर खाक

गोलाघाट :(Golaghat) गोलाघाट नगर के चानमारी के वार्ड नंबर 10 में लगी आग में एक आंगनबाड़ी केंद्र के साथ दो घर जलकर राख हो गया। पुलिस ने आज बताया कि यह आग गुरुवार को की देर रात लगी।

जानकारी के अनुसार बाबा नायक नामक एक व्यक्ति के घर से अचानक आग की ऊंची लपटें उठते देखकर चारों तरफ से लोग इसे बुझाने के लिए दौड़े। लेकिन, आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दोनों घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। घर के बगल में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र भी जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि घर की सारी संपत्ति के साथ ही घर और आंगनबाड़ी केंद्र के सभी दस्तावेज भी जलकर राख हो गए।

लोगों ने इसकी सूचना तत्काल ही पुलिस को दी। हालांकि, दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version