
Ghazipur: संदिग्ध दशा में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
गाजीपुर: (Ghazipur) सादात क्षेत्र के बरहपार भोजूराय गांव में आज सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। ससुरालियों के मुताबिक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दी है तो दूसरी तरफ मायके पक्ष ने दहेज के लिए हत्या आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बरहपार भोजूराय के रहने वाले विकास उर्फ चेतन विश्वकर्मा की शादी बसही मखदूमपुर की रहने वाली पूजा विश्वकर्मा के साथ जून 2020 में हुई थी। विकास फास्टफूड की दुकान चलाता है। ससुराली परिजनों के मुताबिक आज सुबह पूजा विश्वकर्मा ने फांसी का फंदा बनाकर जान दे दी। सूचना होते ही उसके शव को नीचे उतारा गया, डाक्टर को दिखाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
दूसरी तरफ इस मामले की जानकारी पूजा के मायके वालों को दी गई तो वहां से भी लोग पहुंच गए।मायके पक्ष ने पूजा के ससुराली परिजनों पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। मामले की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवीण यादव मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा। मामले में परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।