India Ground Report

Ghaziabad : विरोधी को फंसाने के लिए बेटे के अपहरण का नाटक करने वाली महिला प्रेमी के साथ गिरफ़्तार

गाजियाबाद : विजयनगर ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है कि जिसमें एक महिला ने अपने विरोधी को जेल से बाहर न आने देने के लिए बेटे के अपहरण की झूठी कहानी रच दी। पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी नगर ने ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एक महिला ने सूचना दी कि उसके बेटे का अपहरण हो गया है। उसने दो युवकों पर इसका संदेह जताया था। मामले की जांच पड़ताल करने पर पता चला कि महिला ने जिन लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया था, उनमें से एक पर उसने पूर्व में दुष्कर्म का मुदकमा दर्ज कराया था। इसके बाद इन्हीं लोगों पर घर में घुसकर पिटाई करने के आरोप में भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

महिला की मंशा थी कि यह पक्ष जेल से बाहर न आ सके, इसलिए उसने दोबारा से अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे के अपहरण की झूठी कहानी तैयार करके पुलिस को सूचना दी। जिन लोगों पर आरोप लगाया गया, उनकी भूमिका की जांच करने पर कोई साक्ष्य नहीं मिले। महिला और उसके प्रेमी से पूछताछ हुई तो उन्होंने पूरा राज उगल दिया।

Exit mobile version