India Ground Report

Ghaziabad : पत्नी की छूरा मारकर हत्या करने वाला शक्की पति गिरफ्तार

गाजियाबाद : (Ghaziabad) थाना टीलामोड़ (Tilamod police station) पुलिस ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 01 रक्तरंजित आलाकत्ल चाकू बरामद हुआ है।

थाना टीलामोड़ पर डायल-112 की पीआरवी (Dial-112 PRV) द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू मार कर हत्या कर दी है। इस सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति आमिर निवासी जाकिर कॉलोनी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ ने आशिया का मकान गरिमा गार्डन में अपनी पत्नी नाजमा की अवैध सम्बन्धों के चलते चाकू मार कर हत्या कर दी।

Exit mobile version