India Ground Report

Ghaziabad: पुलिस हिरासत से भागा लुटेरा मुठभेड़ में घायल

गाजियाबाद:(Ghaziabad) थाना शालीमार गार्डन पुलिस (Shalimar Garden police station) ने लूट का फोन बरामद करने गयी पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने वाले लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। लुटेरा पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से लूटा गया एक आई फोन व एक तमंचा बरामद किया है।

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार लुटेरे का नाम आरिफ है। उसने गाजियाबाद व दिल्ली में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरिफ को हिरासत में लेकर लूटा गया फोन बरामद करने के लिए जा रही थी तभी उसने पुलिस से पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया और घटना घटित हो गयी। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version