India Ground Report

Ghaziabad : कबूतर पालने के विवाद में दोस्त ने दोस्त को चाकू से मार डाला

गाजियाबाद : थाना टीला मोड़ क्षेत्र निस्तौली गांव में शुक्रवार की दोपहर को कबूतर पालने के विवाद में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है ।

एसीपी शालीमार गार्डन सूर्य बली मौर्य ने बताया कि अजय और योगेंद्र कबूतर पालन करते थे दोनों के बीच इस मामले को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद आज दोपहर योगेंद्र ने 32 वर्षीय अजय पर चाकू से हमला कर दिया। अजय को तत्काल शाहदरा स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक अजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । साथ ही जांच पड़ताल की तो योगेंद्र का नाम प्रकाश में आया उन्होंने बताया कि योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके कब्जे से आला कत्ल चाकू पर बरामद हो गया है।

Exit mobile version