India Ground Report

Ghaziabad : शराब के नशे में धुत तैराक ने लगाई हिंडन में छलांग, मौत

दोस्तों के सामने कर रहा था स्टंट,एलिवेटेड रोड से कूदा हिंडन में

गाजियाबाद : इन्दिरपुरम थाना इलाके में शराब के नशे में धुत एक 36 वर्षीय शख्स ने हिंडन नदी में छलांग लगा दी। डूबने से उसकी मौत हो गयी। यह शख्स दोस्तों के सामने स्टंट दिखा रहा था।
एसीपी स्वतन्त्र कुमार ने बताया कि मुरादनगर गंगनहर में नहाने के बाद एक युवक अपने दोस्तों के साथ दिल्ली लौट रहा था। छह दोस्त ऑटो में सवार थे। य‌ह ऑटो दिल्ली के सफदरजंग इलाके निवासी 36 वर्षीय पूरन पुत्र कल्लू राम का था। पूरन अक्सर दोस्तों के साथ मुरादनगर गंगनहर पर नहाने जाता था, दोस्तों में से केवल उसी को तैरना आता था। सोमवार की रात में पूरन के साथ उसके दोस्त रिंकू, विजय, बॉबी, कमल सिंह और फूल सिंह उसके साथ मुरादनगर गंगनहर से नहाकर लौट रहे थे।
एलीवेटेड रोड के रास्ते जैसे ही ऑटो वैशाली स्थित केआर मंगलम स्कूल के ऊपर पहुंचा, लघु शंका के लिए रोक लिया। जोश में आकर पूरन ने नीचे से गुजर रही हिंडन ‌नहर में छलांग लगाने की बात कही। दोस्तों ने उसे रोकने का भी प्रयास किया लेकिन उसने एलिवेटेड रोड से सीधे नहर में छलांग लगा दी। कूदने के बाद दोस्तों ने उसे करीब 20 मीटर तक तैरते भी देखा लेकिन उसके बाद वह ओझल हो गया। शराब के नशे धुत उसके दोस्तों ने तुंरत मदद के लिए पुलिस को कॉल किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तलाशने के बाद घटनास्थल से सात सौ मीटर आगे जाकर शव बरामद कर लिया।

Exit mobile version